हल्द्वानी। दमुवाढूंगा पंचक्की चौराहे के पास पेयजल लाइन टूटी पड़ी है जिससे सडक़ों में पानी बह रहा है और लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इधर पूर्व प्रधान मुकुल बल्यूटिया ने बताया कि तीन दिन से सडक़ में पानी बह रहा है लेकिन जलसंस्थान के अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। पानी से लीकेज से सडक़ भी खराब हो रही है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।