हल्द्वानी। भीमराव अंबेडकर पार्क दमुवाढूंगा में आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट में गुरुवार को आईटीआई की टीम ने कठघरिया क्लब को 18 रन से पराजित किया। टूर्नामेंट के तीसरे दिन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि नैनीताल मोहित आर्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान आईटीआई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट खोकर 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कठघरिया क्लब की टीम 132 रन ही बना सकी। इस मौके पर हृदयेश कुमार आर्य, शैलू आर्य, राहुल सोराडी, नवीन आर्य, ईशू साह, पंकज अधिकारी, रवि आर्य, ललित आर्य, रोहित आर्य, प्रशांत रेखाडी, सुजल सचिन, अमर पाल संधू आदि मौजूद थे।