हल्द्वानी। जज फार्म का ट्यूबवेल तीन दिन बाद पानी की आपूर्ति करेगा। दरअसल बीते मंगलवार से ही केबिल खराब होने के कारण बड़े आबादी वाले क्षेत्र में पेयजलापूर्ति ठप हो गई थी। बीते बुधवार को इलाके में सूखा पड़ा रहा। ट्यूबवेल के साथ ही गौला वाले पानी की आपूर्ति भी नहीं हुई।
जज फार्म के ट्यूबवेल की मोटर की केबिल पिछले दिनों जवाब दे गई। इसे 48 घंटे बाद भी जल संस्थान की ओर से तत्परता से ट्यूबवेल सही नहीं करवाया गया। इस मामले में स्थानीय विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने भी रोष जताया है। ट्यूबवेल खराब होने के बाद जल संस्थान की ओर से पानी का प्रबंध नहीं किया गया। इधर गुरुवार को ट्यूबवेल की केबिल दुरुस्त कर दी गई है। आज शाम से पेयजलापूर्ति होने लगेगी। इधर जल संस्थान के अवर अभियंता अमित आर्या ने बताया कि ट्यूबवेल मरम्मत करने वाले कर्मियों के उपलब्ध न होने के कारण केबिल दुरुस्त करने में देरी हुई। गौरतलब है कि करीब एक माह पहले भी केबिल में फॉल्ट होने की वजह से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा था।