हल्द्वानी। तहसील दिवस में मंगलवार को फरियादियों ने सड़क, पानी, पुलिया निर्माण जैसी समस्याएं उठाईं। इस दौरान पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने इन्द्रानगर वार्ड- 32 बनभूलपुरा से जुड़ी तमाम समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इधर शकील ने बताया कि इन्द्रानगर बड़ी सड़क टूट चुकी है, जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वार्ड में करोड़ों की पेयजल लाइन बिछाई गई लेकिन खोदी सड़क को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है। उन्होंने तहसील दिवस में इन्द्रानगर की टूटी पुलियों का निर्माण करने की मांग भी उठाई है। सलमानी ने कहा कि तहसील दिवस में तमाम अधिकारी भी नदारत रहते हैं, ऐसे में जनहित से जुड़ी समस्याओं समाधान नहीं हो पाता। फरियादियों में वसीम खान, असलम, रहमत हुसैन, सोनू अंसारी,उस्मान, राम नारायण, यासमीन जहां ,विल्किस, बनों अनम , शाहजहां, साइस्ता, तब्बसुम आदि शामिल थे।