हल्द्वानी। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने परिवहन निगम की अनुबंधित आउटसोर्सिंग एजेंसी का अनुबंध खत्म कर विशेष श्रेणी व संविदा कर्मियों को नियमित किये जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में निगम में अनुबंधित एजेंसी ने खासी अनियमितताएं बरती हैं, चालक-परिचालकों का वेतन भुगतान के नाम पर शोषण किया गया। ईपीएफ व ईएसआई की राशि संबंधित विभागों में जमा नहीं कराई गई। इसके अलावा एजेंसी ने चालक-परिचालकों के किलोमीटर बिल में भी हेराफेरी कर निगम को लाखों का नुकसान पहुंचाया। बाद में इस एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। पंत ने बताया कि इस एजेंसी के माध्यम से भर्ती हुए विशेष श्रेणी वाले कर्मियों को निगम में सेवा देते हुए 12 से 15 साल हो गए हैं, कई कार्मिक तो रिटायर भी हो चुके हैं। उन्होंने एजेंसी के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया का विरोध करते हुए सालों से सेवा दे रहे विशेष श्रेणी वाले कर्मियों को नियमित किये जाने की मांग उठाई है। प्रदेश महामंत्री ने चेताया कि यदि उनकी मांग को नजरअंदाज किया गया तो रोडवेज कर्मी आंदोलन को बाध्य होंगे।