हल्द्वानी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल और सुरक्षा बलों की जरूरत पड़ेगी। जो हल्द्वानी में जल्द ही पहुंच जाएगा। सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए इंतजामात किए जा रहे हैं। हाईकोर्ट ने रेलवे भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई में करीब 78 एकड़ भूमि से 4365 घर हटाए जाने हैं। भूमि से अतिक्रमण ध्वस्त करने का जिम्मा रेलवे पर है। लेकिन इसमें पुलिस-प्रशासन को भी सहयोग देना है। अतिक्रमण हटाने के लिए सुरक्षाबलों की जरूरत पड़ेेगी। इसका प्रबंध रेलवे और प्रशासन करेगा। पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के रुकने का इंतजाम के लिए प्रशासन और पुलिस ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में अधिकारियों ने बारीकी से व्यवस्थाएं देखी। फोर्स कितनी संख्या में स्टेडियम में रुक सकती है और उनके लिए क्या व्यवस्था की जाएगी, इस दौरान एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने बताया नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे की 78 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया जाना है। ऐसे में अतिक्रमण के द्वारा बाहर से आने वाली फोर्स को गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रुकाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं, ताकि अतिक्रमण के दौरान किसी को कोई दिक्कत न हो सके।