हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में नवाचार क्लब एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवाचार क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलकार काम कर रही हैं। पीएलवी दिनेश ल्वेशली ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इनका मुख्य उद्देश्य नि:शुल्क कानूनी सहायता और सलाह प्रदान करना। महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि जब तक हम अपने अधिकारों कोई स्पष्ट रूप से नहीं जानेंगे तब तक हम अपने अस्तित्व अपने स्वाभिमान और समाज में चल रही कुरीतियों को समाप्त करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। अंत में प्राचार्य द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आए अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।