हल्द्वानी। सडक़ पर घायल मिले युवक की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी 24 वर्षीय ऋषभ पुत्र इन्द्र लाल बीते दिनों रामनगर में सडक़ किनारे घायलावस्था में पड़ा मिला था। उसे नजदीकि अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।