हल्द्वानी। स्कूली बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में आकर्षक मॉडल तैयार कर उनकी महत्ता को दर्शाया। खास बात यह रही कि यह मॉडल वेस्ट मेटेरियल से तैयार किये गए।
लालडांठ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने हाइड्रोलिक क्रेन, कॉटन कैंडी मशीन, वाटर साइकिल, रेन हार्वेस्टिंग, सोइल इरोजन, वाल्केनो, इलेक्ट्रिक सर्किट, बैलून कार, विंड मिल, वॉटर प्यूरीफायर, एटीएम मशीन आदि मॉडल तैयार किए। स्कूल के छात्र हर्षित आर्या, यश आर्या, रचिता भट्ट, दीपांशु, गौरव बिष्टï, बिट्टू पटेल, दिव्या आर्यन, कुनाल, मानव आदि ने ज्ञानवर्धक मॉडल बनाये थे। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य शांति जीना, स्टॉफ व अभिभावकों ने बच्चों के मॉडलों की सराहना की।