हल्द्वानी। एक प्रदेश एक रॉयल्टी जैसी मांगों को लेकर गौला में खनन शुरू नहीं हो पाया है। लंबे समय से आंदोलित खनन कारोबारियों ने मांगें पूरी होने के तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया है। इस क्रम में खनन कारोबारियों ने शीशमहल गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
गौला खनन संघर्ष समिति से जुड़े खनन कारोबारियों ने बुधवार को शीशमहल खनन गेट में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी ने बताया कि गौला के खनन गेट बीती पांच दिसंबर से खोल दिये गये हैं लेकिन खनन कारोबारियों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। ऐसे में खनन निकासी का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक एक भी वाहन उपखनिज निकासी को नहीं पहुंचा है। इस क्रम में सुबह छह से 10 बजे तक शीशमहल गेट पर धरना दिया गया। इस दौरान समिति पदाधिकारियों ने खनन से जुड़े वाहन स्वामियों को बताया कि खनन सत्र जनवरी में भी शुरू होगा तो कोई नुकसान नहीं होगा। 100 से लेकर 110 तक चक्कर लगाने हैं, वह लग जाएंगे। उन्होंने चेताया कि जब तक एक प्रदेश एक रॉयल्टी, जीपीएस की अनिवार्यता खत्म करने, एक ट्रैक्टर ट्राली एक टैक्स करने जैसी मांगें पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। धरना देने वालों में राजेंद्र सिंह बिष्टï, डंपर यूनियन के अध्यक्ष मनोज मठपाल, अरशद अयूब, विक्की जोशी, रमेश जोशी, इंदर सिंह, मनोज बिखरानी, पप्पू बृजवासी, शंकर, आमिर, निजामु, इदरीश, बबलू, शानू, मनोज भट्ट आदि शामिल थे।