हल्द्वानी। जल संस्थान के संविदा कर्मियों ने दो माह के वेतन का भुगतान जैसी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने चेताया कि यदि उनकी मांगों का निराकरण न किया गया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ से जुड़े कर्मी बुधवार को तिकोनिया स्थित जल संस्थान कार्यालय पहुंचे और धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दो माह का वेतन व 15 महीने का महंगाई भत्ता अब तक नहीं दिया गया है। श्रमिकों व संस्थान के बीच बीती 17 अक्टूबर को समझौता हुआ था कि हर माह 15 तारीख तक वेतन दिया जाएगा लेकिन इसका अभी तक अनुपालन नहीं हो पाया है। कर्मियों ने बीती छह जुलाई को भी अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप मांगों के निराकरण की मांग की थी। संघ के शाखा अध्यक्ष गोविंद आर्य ने बताया कि मांगों पर सुनवाई न होने से कर्मियों में रोष हैं, इसके मद्देनजर कर्मियों ने आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने स्पष्टï किया कि यदि जल संस्थान प्रबंधन ने मांगों को नजरअंदाज किया तो कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर जाने को विवश होंगे। धरना देने वालों में संघ के शाखा सचिव गिरीश चंद, महेश चंद, श्याम सिंह, चांद सिंह, प्रकाश चंद, ओमप्रकाश, हीरा सिंह, चंदन सिंह संभल, भोला दत्त आदि शामिल थे।
लाइनों की मरम्मत, बिलिंग का काम प्रभावित
हल्द्वानी। जल संस्थान संविदा कर्मियों के धरने पर बैठने की वजह से लाइनों की मरम्मत, बिलिंग, टैंकर संचालन, पेयजलापूर्ति पर खासा असर पडऩे के आसार हैं, हालांकि अभी अधिकांश कर्मचारी धरने में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन आंदोलन लंबा खींचा तो आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।