हल्द्वानी। पुलिस कर्मी को जाम की झूठी सूचना और सिपाही द्वारा जानकारी लेने पर उसके साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस कर्मी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। भोटियापड़ाव चौकी में तैनात कां. धर्मेंद्र मर्तोलिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे 112 नंबर पर सूचना मिली थी कि गौरव सनवाल नामक युवक ने डिग्री कालेज के पास जाम लगने की सूचना दी है जब गौरव को उसके मोबाइल पर फोन कर जानकारी लेनी चाही तो वह अभद्रता पर उतर आया और चौकी स्टाफ के लिए गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि गौरव ने पुलिस कर्मी को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पुलिस कर्मी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।