हल्द्वानी। महिला ने ससुरालियों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में आस्ताना मस्जिद नईबस्ती, बनभूलपुरा निवासी विवाहिता ने कहा है कि उसका विवाह 21 फरवरी को बमनपुरी, पूरनपुर, पीलीभीत निवासी नजमुद्दीन पुत्र बाबू खान के साथ संपन्न हुआ। विवाह में मायके पक्ष ने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिये। लेकिन दहेजलोभी ससुराली इससे नाखुश दिखे और दहेज की मांग करने लगे। इसे लेकर उसे आए दिन प्रताडि़त किया जाने लगा। आरोप है कि पति उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता। जबकि ससुर व देवर उस पर बुरी नजर रखते। इसके बाद उसे मारपीट कर यह कहकर घर से निकाल दिया गया कि वह दहेज के रूप में दो लाख की नगदी व बाइक लाने के बाद ही घर में कदम रखे। पति पर तीन तलाक देने का भी आरोप है। विवाहिता का यह भी आरोप है कि इस संबंध में एसएसपी को शिकायती पत्र दिया गया। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दहेजलोभी पति नजमुद्दीन, ससुर बाबू खान, देवर नूरउद्दीन, ननद नसीम, नूर, हूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।