हल्द्वानी। महिला ने ससुरालियों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में टनकपुर रोड, जवाहर नगर निवासी चांदनी पुत्र स्व. जागन सिंह ने कहा है कि उसका विवाह 21 जुलाई 2018 को दौलतपुर, गौलापार निवासी सचिन कुमार के साथ हुआ। विवाह के समय मायके पक्ष ने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिये। लेकिन दहेजलोभी ससुराली इससे नाखुश दिखे और विवाह के कुछ समय बाद ही उसका उत्पीडऩ शुरू कर दिया। आए दिन पति समेत अन्य ससुराली उसके साथ मारपीट करने लगे। वह उससे दहेज में कार के साथ ही मायके से पांच लाख की नगदी लाने का दबाव बनाने लगे। असमर्थता जताने पर उसे तरह-तरह से प्रताडि़त किया जाने लगा। आरोप है कि इस बीच उसे उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर यह कहकर घर से निकाल दिया गया कि वह दहेज की ?डिमांड पूरी होने पर ही घर में कदम रखे। विवाहिता ने पुलिस से आरोपी पति सचिन कुमार, ससुर सुमेर, सास ,लोगश्री, ननद नेहा, भावना के अलावा चचिया ससुर के पुत्र अरुण व आशीष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।