हल्द्वानी। कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसायटी से जुड़े ठेकेदारों का रॉयल्टी को खनन नियमावली से जोडऩे के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान ठेकेदारों ने अर्धनग्न होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ठेकेदारों ने गुरुवार को भी तिकोनिया स्थित लोनिवि कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने रॉयल्टी नीति के विरोध में अद्र्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इस बीच ठेकेदारों ने निर्णय लिया गया कि कल शुक्रवार को सिंचाई विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। साथ ही कुमाऊं स्तर पर जल्द ठेकेदारों का महासम्मेलन आयोजित करने की रूपरेखा तय की गई। ठेकेदारों ने स्पष्टï किया कि जब तक पूर्व की भांति रॉयल्टी नीति लागू नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा, साथ ही निर्माण कार्यांे का बहिष्कार बरकरार रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में योगेश तिवारी, उमेश जोशी, हरीश आर्य, भगवान सिंह नेगी, राजेंद्र नेगी, जगदीश भट्ट, घनश्याम तिवारी, बृजेश मेहरा, पंकज बजेठा, शुएब सिद्दीकी, राम सिंह खोलिया, सुधांशु टम्टा, मयंक कुमार, आशीष बिष्टï, प्रमोद तिवारी आदि शामिल थे।