हल्द्वानी। बीती रात हुई बारिश से शहर के अधिकांश हिस्से जलमग्न हो गए। वहीं बद्रीपुरा वार्ड में बारिश का पानी घरों में घुस गया। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं नैनीताल रोड से लगी अंबिका विहार, शांतिनगर आदि कालोनियों की सडक़ें भी पानी से लबालब भर गई। यहां भी नहर का पानी संडक़ों पर बहने की जानकारी मिली। वार्ड-11 बद्रीपुरा के आनंदबाग व मल्ला गोरखपुर क्षेत्र में गुरुवार की रात बारिश के दौरान मुसीबत खड़ी हो गई। आनंदबाग व मल्ला गोरखपुर की गलियों में पानी भर गया। इतना ही नहीं बरसाती पानी घरों में घुस गया, इससे लोगों की मुसीबत और बढ़ गई। बताया गया कि सिंचाई नहर के ओवरफ्लो होने के कारण बरसाती पानी घरों तक पहुंच गया। इस मामले में वार्डवासियों ने सिंचाई विभाग के साथ ही नगर निगम प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है। इस बरसात के मौसम में वार्ड के नहर से सटे बड़े आबादी वाले क्षेत्र के लोगों को आये दिन जलभराव के कारण परेशानी से जूझना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बीती देर रात बारिश के बाद शहर की अधिकांश सडक़ें व इलाके जलमग्न हो गए। इसके कारण सुबह सडक़ें मिट्टी से सनी नजर आई। इससे दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।