हल्द्वानी। बीते 24 घन्टे में नैनीताल जिले में 47 मिलीमीटर बारिश हुई है। सबसे अधिक 24 मिलीमीटर बारिश अकेले हल्द्वानी में रिकॉर्ड की गई। हालांकि, मौसम के इस मिजाज के बावजूद उमस में कोई कमी नहीं आई है। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार नैनीताल में 9एमएम, कोश्याकुटोली और बेतालघाट में 3-3एमएम, कालाढूंगी में 5 व मुक्तेश्वर में 3.2एमएम बारिश हुई। इधर, रविवार को तराई और भाबर में सुबह से ही हल्की धूप और बादलों के उमड़ने का सिलसिला जारी है। यदि मौसम ऐसा ही रहा तो दोपहर बाद बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र से शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की से मध्यम व गर्जन संग बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, प्रदेश के बाकी जिलों में भी कहीं-कहीं इसी तरह की बारिश की संभावना जताई गई है। केंद्र ने दून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।