हल्द्वानी। नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ पति, पत्नी व साथी को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
इस क्रम में बीती रात बनभूलपुरा थाना पुलिस ने बीती रात क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। इस बीच इंद्रानगर चैक पोस्ट के पास एक महिला समेत तीन लोग संदिग्धावस्था में दिखे। जो पुलिस को देखकर आड़ में छिपने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। तलाशी में उनके कब्जे से 26.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार आसिम उर्फ बुड्डा पुत्र मो. आरिफ व उसकी पत्नी चांदनी निवासी गफूर बस्ती और उनके साथी अनम परवेज निवासी ख्वाजा मस्जिद के पास किदवई नगर लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रहे हैं। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह उक्त स्मैक बहेड़ी में रहने वाले सलीम नामक सख्श से खरीद कर लाते हैं और पुडिय़ा बनाकर हल्द्वानी व आस-पास के क्षेत्रों में बेचने का काम करते हैं। पकड़े गये तीनों अभियुक्त पूर्व में भी जेल की हवा खा चुके हैं। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रूपये बताई गई है। पुलिस ने तीनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई दीपा जोशी, हेड कांस्टेबल साबिया अंसारी, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, मुन्ना सिंह, अमनदीप सिंह शामिल रहे।