हल्द्वानी। माघ मास की खिचड़ी खिलाकर प्रदेश व देश की खुशहाली के लिये पूरे महानगर में कई स्थानों पर खिचड़ी खिलाने का दौर जारी है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोलादत्त भट्ट ने संकल्प बैंक्वेट हॉल पीलीकोठी में आज माघ माह की खिचड़ी का कार्यक्रम रखा गया। पूजा अर्चना के पश्चात सैकड़ो भक्तों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोलादत्त भट्ट ने कहा कि पवित्र माघ मास में खिचड़ी कार्यक्रम पुण्य का काम हैं और इस माह सभी को प्रसाद के रूप में खिचड़ी अवश्य गृहण करनी चाहिए।
कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल,जीवन टम्टा, दिनेश भट्ट,मयंक नैनवाल, नीरज कबड़वाल,पार्षद नीमा भट्ट,कल्पना भंडारी,दिनेश नैनवाल आदि ने सेवा दी। उधर वार्ड 9 तल्ली बमोरी में स्थानीय पार्षद राजेंद्र सिंह जीना ने भी खिचड़ी कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों द्वारा खिचड़ी प्रसाद गृहण किया। इस मौके पर पार्षद जीना द्वारा अपने वार्ड व प्रदेशवासियों के लिए प्रभु से प्रार्थना की। इस मौके पर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख अमित नेगी, सुरेंद्र सिंह चौधरी, राजेन्द्र सिंह राठौर, तारू जोशी, वीरेंद्र सिंह मेहरा, प्रमोद सिंह फत्र्याल, महेन्द्रप्रताप सिंह, योगेंद्र बिष्ट, हरीश जोशी, दीपक बेलवाल, प्रमोद कोटल्या, भूपेश नेगी, मदन सिंह, संजय बेरोला, प्रयांग भट्ट,राजेन्द्र चंद, दीपक साह, मुकुल बल्यूटिया, सौरभ भट्ट, जगमोहन बगडवाल, कैलाश साह व तारू तिवारी आदि मौजूद रहे।