हल्द्वानी। महिला ने होटल के रिसेप्शनिस्ट पर गाली गलौज, मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मुखानी थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में दिल्ली निवासी महिला ने कहा है कि वह बीते दिवस भवाली घूमने आई थी। देर रात वह मुखानी क्षेत्र में एक होटल में पहुंची। जहां उसने कमरा लिया। साथ ही रिसेप्शनिस्ट से सामान कमरे में रखवाने को कहा। आरोप है कि इस पर रिसेप्शनिस्ट गाली गलौज पर उतारू हो गया। जब उसने इसका विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। आरोप है कि महिला के साथ छेड़छाड़ भी की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।