हल्द्वानी। कारगिल विजय दिवस और श्रावण मास में महाशिवरात्रि के अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा आज कालू सिद्ध बाबा मंदिर नियर बॉम्बे हॉस्पिटल पर हवन पूजन कर किया गया। इस अवसर पर सभी सारथी परिवार के सदस्यों ने हवन में भाग लेकर सभी देश वासियों और खासकर अपने प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। आज के इस हवन कार्यक्रम में सारथी परिवार से अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, मदन मोहन जोशी, दिशांत टंडन, संदीप भट्ट, दीप्ति चुफाल, पूजा पंत, राकेश प्रसाद, गिरिश चंद्र लोहनी, आनंद आर्य, योगेश पांडे, रश्मि पांडे, पूनम जोशी, कामायनी मिश्रा, अलका सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
|