हल्द्वानी। मॉर्निंग वॉकर वेलफेयर क्लब के हरीश चंद्र पांडे चौथी बार अध्यक्ष चुने गए। शनिवार को रानीबाग स्थित रेस्टोरेंट में क्लब संरक्षक व चुनाव अधिकारी सुभाष गुप्ता की मौजूदगी में हरीश पांडे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर बसन्त जोशी, आरपी सिंह, चरनजीत सिंह सेठी, कुलवन्त नागपाल, उमेश सैनी, डा.विनय खुल्लर, अनिल अग्रवाल, प्रेम मदान, विशाल शर्मा, सागर चन्द, भुवन जोशी, दीप चन्द्र कपिल, नीरज टेकरीवाल, सोनू साहनी, राजीव गुप्ता, बलजीत सिंह, योगेंद्र साहू, बलराम आदि मौजूद थे।