हल्द्वानी। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने काठगोदाम थाने का अद्र्धवार्षिक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, थाने में मौजूद अस्लाह, कारतूस व आपदा प्रबंधन के उपकरणों आदि का मुआयना किया। कार्यालयी अभिलेखों रोकड़ बही, अपराध रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया। उपस्थित पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के सम्मेलन में उनकी समस्याएं सुनी।
उन्हें अपराधों की रोकथाम, थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किये जाने, थाना अभिलेखों,
आपदा उपकरणों का रखरखाव सही रखने आदि के बारे में थानाध्यक्ष को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही फरियादियों की फरियाद पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक आदि
मौजूद थे।