हल्द्वानी। नेशनल वोविनाम कराटे चैंपियनशिप के लिए शहर की रिनीशा लोहनी का चयन हुआ है। यह जानकारी देते हुए वोविनाम एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विनोद लखेरा ने बताया कि 11वीं नेशनल वोविनाम चैंपियनशिप 22 से 25 सितंबर तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। चैंपियनशिप में जय दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी की खिलाड़ी रिनीशा लोहनी भी प्रतिभाग करेंगी। रिनीशा बीते जून माह में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। इधर वोविनाम एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुलेठा, जनप्रतिनिधियों समेत तमाम लोगों ने रिनीशा के चयन पर हर्ष जताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।