अल्मोड़ा। नौकरी के नाम पर लोगों को दो करोड़ का चूना लगाने वाले 420 को दन्या पुलिस ने देहरादून से धर दबोचा। चार जिलों के वांटेड इस अपराधी पर 2,500 का इनामी घोषित था। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले वांटेड अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष दन्या को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस पर सीओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुशील कुमार व पुलिस टीम ने अभियुक्त रितेश पांडे की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए। इस पर उसे शास्त्री नगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त चार जिलों ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा व बागेश्वर में कुल 14 अभियोगों में वांछित चल रहा था। उसने नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से 2 करोड़ की धोखाधड़ी की है। वह 2,500 रुपये का ईनामी गैंगस्टर है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह नेगी, प्रेम सिंह शामिल रहे।