हल्द्वानी। नगर निगम प्रशासन इस बरसात में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने में जुटा है। इसके तहत शहर के नाले-नालियों की तलीझाड़ सफाई कराई जा रही है। इसके लिए पांच दर्जन से अधिक श्रमिक भी लगाये गये हैं।
इस बीच मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि निगम क्षेत्र हल्द्वानी में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने, सडक़, नाले-नालियों की सफाई कर शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के साथ ही जलभराव से निजात दिलाने के लिए निगम प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि नाले-नालियों की बेहतर सफाई के लिए 60 अतिरिक्त मजदूरों को एक महीने के लिए तैनात किया गया है।
इससे शहर की ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। मेयर ने बताया कि निगम अफसरों को सफाई व्यवस्था की लगातार निगरानी के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने शहरवासियों से घर व प्रतिष्ठान का कूड़ा निगम के कूड़ा वाहन में ही डालने की अपील की है।