हल्द्वानी। जिले भर में 24 घंटे के भीतर हल्द्वानी में सबसे अधिक 42 एमएम व बेतालघाट में सबसे कम 3 एमएम बारिश हुई। जिले भर के अधिकांश क्षेत्रों में रात से हुई बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ा है। वहीं न्योना ब्यासी-सिलटौना मार्ग बंद हो गया।
रात हुई बारिश के बाद गौला बैराज में जबर्दस्त सिल्ट पहुंच गई। सुबह बैराज के गेट नंबर-एक व छह खोल दिये गए। इस दौरान सुबह नौ से 10 बजे तक जलापूर्ति बाधित रही। इसके कारण जल संस्थान के फिल्टर प्लांट को पानी नहीं मिल पाया। जिला आपातकाली परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले भर में 16.2 एमएम औसत बारिश हुई। नैनीताल में 24 एमएम, हल्द्वानी में 42, कोश्याकुटौली में 15, धारी में 18, बेतालघाट में 3, रामनगर में 3.2, कालाढूंगी में 8 व मुक्तेश्वर में 14.2 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। परिचालन केंद्र के अनुसार गौला बैराज के चेतावनी व खतरे का डिस्चार्ज क्रमश: 10 हजार क्यूसेक व 60 हजार क्यूसेक है। इसी तरह कोसी बैराज का क्रमश: 10 हजार व 76900 क्यूसेक तथा नंधौर का क्रमश: 10 हजार व 35075 क्यूसेक है। वहीं गौला का जलस्तर 830 क्यूसेक, कोसी का 354 व नंधौर का 925 क्यूसेक रहा।
दर्जन भर विद्युत पोल क्षतिग्रस्त, लाइन दुरुस्त करने में जुटे कर्मी
हल्द्वानी। रात आंधी के साथ हुई बारिश से बिजली विभाग के दर्जन भर पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इसके चलते विद्युतापूर्ति बाधित हो गई। विद्युत वितरण खंड ग्रामीण डिवीजन के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने बताया कि रामपुर रोड व कमलुवागांजा के साथ ही लालकुआं सब डिवीजन के बिंदुखत्ता क्षेत्र में 12 पोल क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। हल्द्वानी रामपुर रोड वाले इलाके में दो ट्रांसफार्मर बंद रहे। यहां लाइन दुरुस्त करने के लिए गुरुवार सुबह से ही काम शुरू कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि पोल बदले जा रहे हैं, प्रभावित क्षेत्रों में आज शाम तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।