हल्द्वानी। रोडवेज की कमाई इन दिनों कम हो गई है। हल्द्वानी डिपो की बसों को यात्री कम मिल रहे हैं, ऐसे में रोज लक्ष्य के सापेक्ष एक से दो लाख तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है। सालभर में अधिकांश कमाई करने वाली परिवहन निगम की बसें इन दिनों घाटा उठा रही हैं। आलम यह है कि दिल्ली, देहरादून, पर्वतीय मार्गांे समेत तमाम रूटों पर संचालित बसों को यात्री कम मिल रहे हैं। इसके चलते हल्द्वानी बसअड्डे में सुनसानी छाई है। इधर डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह बिष्टï ने बताया कि पितृ पक्ष के साथ ही बारिश के कारण इन दिनों बसों में यात्री कम हैं। डिपो का लक्ष्य करीब 12 लाख के आसपास है लेकिन बसें इससे एक से दो लाख के नुकसान में चल रही हैं। हालांकि पिछले महीनों में हल्द्वानी डिपो ने प्रदेश भर में रिकार्ड कमाई कर बेहतरीन कार्य किया था।
बसअड्डे में कब रुकेगी डग्गामारी?
परिवहन सचिव के बसअड्डे के आसपास डग्गामारी रोकने के निर्देश देने के बावजूद परिवहन महकमा इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। बसअड्डे के पास सुबह से शाम तक टैक्सी चालकों के साथ ही निजी बस संचालक डग्गामारी करते हैं। तमाम बार रोडवेज अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुद पहल करते हुए व्यवस्था बनाई लेकिन यह ज्यादा नहीं चल पाई। ऐसे में फिर से बसअड्डे के आसपास डग्गामारी हो रही है। इससे परिवहन निगम को रोजाना नुकसान उठाना पड़ रहा है।