हल्द्वानी। दवा कारोबारियों को नारकोटिक्स दवा का विवरण देने में परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने अपर चिकित्सा सचिव आर राजेश कुमार को इमेल के जरिए भेजे गये पत्र में दवा कारोबारियों को नारकोटिस्ट दवाओं का विवरण विभागीय मेल में दिए जाने की सुविधा दिये जाने की मांग उठाई गई है। कहा गया कि राज्य के सभी ड्रग व्यवसाइयों को निर्देश जारी किए जा चुके है कि नारकोटिक्स से संबंधित दवाओं की खरीद व बिक्री ड्रग विभाग से अनिवार्य कर दी है इसका व्यापार मंडल जनहित में स्वागत करता। साथ ही इस आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाना चाहिए। उनका कहना है कि नया ड्रग लाइसेंस और नवीनीकरण इत्यादि सभी कार्य ड्रग विभाग की साइड में ऑनलाइन किए जा चुके हैं, उसी तरह दवा कारोबारियों को नारकोटिक्स दवाओं की खरीद व बिक्री ड्रग विभाग को उपलब्ध कराने हेतु ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई जाय ताकि दवा कारोबारियों को प्रपत्र जमा करने हेतु ड्रग कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े। इससे विभाग को ड्रग कारोबारियों की खरीद व बिक्री की जानकारी भी रहेगी। गुप्ता ने नकली व प्रतिबंधित दवाओं और नशीले इंजक्शनों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए भी ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में उनकी अपर सचिव कुमार से फोन पर भी वार्ता हुई है। अपर सचिव ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।