हल्द्वानी। पंत खादी भवन का शुभारंभ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने किया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत खुला पंत खादी भवन में कॉटन व वूलन, सिल्क,पोली आदि वस्त्र उपलब्ध हैं जिनका विधायक भगत ने निरीक्षण किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह का शोरूम क्षेत्र में नहीं है और इस शोरूम के खुलने से क्षेत्र के लोगों को खादी के वस्त्र उपलब्ध होंगे। इस मौके पर पार्षद प्रमोद पंत,बसन्ती पंत,सुरेश चंद्र पंत,डॉ सतीश पंत,हीरा सिंह,जीवन चंद्र पंत,एल डी पंत आदि मौजूद रहे।