हल्द्वानी। एमबी इंटर कालेज मैदान में 13 नवम्बर से 19 नवम्बर तक हरि शरणम जन संस्था द्वारा श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह बात प्रेस वार्ता के दौरान सुधार समिति त्रिलोक नगर के पदाधिकारियों द्वारा बताई गई।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर वाल्मीकि समाज द्वारा विशाल धर्म ध्वज यात्रा मंगलवार 8 नवम्बर को निकाली जाएगी।वाल्मीकि समाज का धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो में सदैव ही विशेष योगदान रहता हैं।इसके लिए सारा हिन्दू समाज वाल्मीकि समाज का आभारी हैं।एमबी इंटर कालेज में ध्वज यात्रा अपराहन 12 बजे पहुंचेगी। प्रवेश स्थल पर यात्रा का त्रिलोक नगर मल्ली बमोरी वासियों व अमरावती कॉलोनी तल्ली बमोरी वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। स्वागत कार्यक्रम में कुमाऊंनी वाद्य यंत्र के साथ महिलाएं व पुरुष पारम्परिक परिधान में रहेंगे।यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ आरती उतारकर एवं टोपी पहनाकर किया जायेगा। प्रेस वार्ता में पार्षद विनोद दानी,राकेश जोशी,प्रेम बिष्ट, सुरेंद्र बोरा,नेत्रबल्लभ जोशी,गोविंद बिष्ट, हरीश बिष्ट, राजेश राठौड़, उमेश शर्मा,कमलेश हरबोला,मदन सिंह बिष्ट, रवींद्र जोशी एवं गोपाल दत्त पंत मौजूद रहे।