हल्द्वानी। गौला खनन संघर्ष समिति से जुड़े खनन कारोबारी अपनी मांगों को लेकर देहरादून पहुंच गए हैं। इस क्रम में खनन कारोबारियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सीएम ने अफसरों को फोन पर खनन कारोबारियों की मांगों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
गौला खनन कारोबारी एक प्रदेश एक रायल्टी लागू करने, जीपीएस की अनिवार्यता खत्म करने जैसी मांगों को लेकर आंदोलित हैं। इसके विरोध में खनन कारोबारियों ने गौला में खनन गेट खुलने के बावजूद उपखनिज निकासी शुरू नहीं की है। इधर रविवार को खनन कारोबारी विधायक भगत के नेतृत्व में सीएम धामी से मिले और ज्ञापन सौंपा। इस पर सीएम धामी ने संबंधित अफसरों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि गौला के वाहनों में जीपीएस अनिवार्य नहीं है तो इसे न लगाया जाए, साथ ही रॉयल्टी का मामला भी जल्द निपटाने को कहा है। सीएम से मिलने वालों में गौला खनन संघर्ष समिति अध्यक्ष पम्मी सैफी, मनोज मठपाल, इंदर सिंह बिष्ट, हरीश चौबे, रविन्द्र जग्गी, पूरन पाठक, विपिन जोशी, हरीश भट्ट, देवेंद्र सिंह बिष्ट शामिल थे।