हल्द्वानी। ऑटो सवार महिला के गले से सोने की चेन उड़ा ली गई। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने इस तरह की दो घटनाओं के मुकदमे दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में एकता विहार, कुसुमखेड़ा निवासी विमला रावत ने कहा है कि बीती 3 अक्टूबर को वह कुसुमखेड़ा से ऑटो में सवार होकर कालाढूंगी चौराहा की तरफ जा रही थी कि तभी पीलीकोठी चौराहा के पास से ऑटो में तीन महिला और एक लडक़ी बैठे। लडक़ी बार-बार उसके पैरों को दबाने लगी। इस पर वह पैरों की तरफ देखने लगी। इसका फायदा उठाकर ऑटो सवार उसके साथी महिलाओं ने उसके गले से सोने की चेन उड़ा ली। इसका पता उसे ऑटो से उतरने के बाद चला। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं बीती 30 सितम्बर को हुई इस तरह की घटना पर भी पुलिस ने अब जाकर मुकदमा दर्ज किया है।
आदर्श नगर निवासी देवी शर्मा के साथ भी एक बच्ची व कुछ महिलाओं ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया और गले से सोने की चेन उड़ा ली। पुलिस ने तहरीर पर दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।