हल्द्वानी। रामलीला मोहल्ला स्थित एक होटल में युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रूद्रपुर निवासी 25 वर्षीय महिमा पुत्री जगदीश बीती शाम यहां रामलीला मोहल्ला स्थित एक होटल के कमरे में ठहरी। बताया जाता है कि देर रात उसने होटल के कमरे में फांसी लगा ली। जब प्रात: युवती होटल के कमरे से बाहर नहीं निकली तो स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे में देखा तो अंदर युवती का शव झूल रहा था। पुलिस ने शव फंदे से उतारा और मौका मुआयना किया। बताया जाता है कि युवती पूर्व में भी होटल में ठहरने के लिए आ चुकी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।