हल्द्वानी/पिथौरागढ़। रोडवेज कर्मचारियों ने परिवहन निगम के लाभ वाले मार्गांे पर अनुबंधित बसें चलाने पर रोष जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्मचारियों का नियमितीकरण न करना और अनुबंधित बसों को बढ़ावा देना शासन की मंशा को स्पष्टï करता है, निगम को निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद कीकेंद्रीय प्रबंध समिति की अहम बैठक शुक्रवार को पिथौरागढ़ डिपो में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत व संचालन महामंत्री दिनेश पंत ने किया। बैठक में वक्ताओं ने परिवहन निगम के उत्थान को लेकर विचार रखे। वक्ताओं ने निगम की बसों के लिए मुख्यालय से आपूर्ति हो रहे स्पेयर पाट्र्स की गुणवत्ता की जांच की मांग भी उठाई। उन्होंने निगम के लाभकारी मार्गांे पर अनुबंधित बसों को चलाने का कड़ा विरोध किया। इस मौके पर परिषद के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहन भंडारी के संगठन के प्रति समर्पण की सराहना की गई। वक्ताओं ने कहा कि रिटायरमेंट के तीन साल बाद भी शारीरिक रूप से अव्सस्थ होने के उपरांत भी भंडारी ने सक्रियता दिखाई। इस मौके पर भंडारी व राजेंद्र मलिक को सम्मानित भी किया गया। बैठक में परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष जगदीश कांडपाल, मंत्री आन सिंह जीना समेत कुमाऊं भर से पहुंचे रोडवेज कर्मचारी मौजूद थे।