हल्द्वानी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के नाले व नालियों की सफाई का कार्य बरसात से पूर्व ही कराने की मांग उठाई है।
कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। उनका कहना था कि टेढ़ीपुलिया मैं नाला निर्माण का काम धीमी गति से चल रहा है, हाईवे पर आवाजाही एक की ओर से होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जलभराव से निजात दिलाने की मांग उठाते हुए ड्रेनेज सिस्टम को जल्द दुरुस्त किए जाने की मांग की। ज्ञापन में राजेंद्र खनवाल, राजेंद्र सुयाल, राकेश सिंह, राजेश बिष्ट आदि के हस्ताक्षर हैं।