हल्द्वानी। पांच साल पहले इंटरमीडिएट पास कर चुकी छात्राओं को गौरा देवी कन्याधन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इस मामले में बुधवार को तमाम छात्राएं डीएम कैंप में लगे जनता दरबार में पहुंची। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उनका कहना था कि उन्होंने वर्ष 2017 में इंटर उत्तीर्ण किया था, उन्हें अभी तक मात्र पांच हजार का ही भुगतान हुआ है। उन्होंने योजना का लाभ छात्राओं को दिलाने की मांग उठाई है। ज्ञापन सौंपने वालों में खुशबू मेहता, पूजा राणा, प्रीति नयाल, विनीता अधिकारी, ज्योति आर्या, रीता, किरन जीना, सीता, समाजसेवी वीसी पंत आदि शामिल थे।