हल्द्वानी । भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि नजूल की बेनामी जमीनों पर कब्जे कर अवैध निर्माण किये जा रहे हैं, इसके बावजूद भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।
सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर तमाम व्यापारी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से मिले और ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि शहर निवासी एक भूमाफिया सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण करवा रहा है, इतना ही नहीं ट्रस्ट वाली जमीनों पर भी निर्माण कराये जा रहे हैं।
व्यापारियों का कहना था कि नियमानुसार ट्रस्ट की जमीन किसी अन्य को हस्तांतरित नहीं की जा सकती, इसके बावजूद निर्माण कार्य धड़ल्ले से किये जा रहे हैं। यह भूमाफिया नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड में भी सरकारी जमीनों पर कब्जा कर चुका है। व्यापारियों ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। सिटी मजिस्ट्रेट से मिलने वालों में हुकुम सिंह कुंवर, कमल सिंह मेहरा, राजेंद्र बिष्टï, वीरेंद्र गुप्ता, मदनमोहन जोशी समेत तमाम व्यापारी शामिल थे।