हल्द्वानी। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति से जुड़े कारोबारियों ने शीशमहल गेट पर प्रदर्शन कर भीख मांगी। उनका कहना था कि सरकार गौला खनन को लेकर गंभीर नहीं है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक खनन शुरू करवाने की प्रक्रिया ही शुरू नहीं की गई है।
गौला खनन में देरी से भडक़े कारोबारियों ने गुरुवार को शीशमहल गेट पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भीख भी मांगी। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि खनन कारोबारी तब तक नहीं मानेंगे जब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता। गौला खनन से जुड़े वाहन स्वामियों की दीवाली फीकी रही। ऐसे में भाई दूज के दिन उन्होंने भीख मांगकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार को चेताया कि यदि जल्द उनकी मांगों को पूरा न किया गया तो वे सडक़ों पर उतर आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में हरीश भगत, राजकुमार सिंह यादव, पप्पू कुमार, नरेश कुमार, राजेश बिष्ट, योगेंद्र बिष्ट, रोहित हरीश आदि शामिल थे।