हल्द्वानी। गौला खनन कारोबारियों ने राजपुरा गेट में प्रदेश सरकार व क्षेत्रीय सांसद का पुतला फूंका। उनका कहना था कि खनन कारोबारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं लेकिन क्षेत्रीय सांसद ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया।
शीशमहल व राजपुरा खनन गेट से जुड़े खनन कारोबारी सोमवार को राजपुरा गेट में एकत्र हुए। उनका कहना था कि गौला से जुड़े वाहन स्वामियों की रोजी-रोटी छीनने का प्रयास किया जा रहा है। आये दिन नये-नये नियम थोप उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है। उनका आरोप था कि उनकी मांगों पर न तो सरकार और न ही क्षेत्रीय सांसद सुनवाई कर रहे हैं। बाद में उन्होंने प्रदेश सरकार व सांसद का पुतला फूंका। खनन कारोबारियों ने कहा कि एक प्रदेश एक रायल्टी जैसी मांगों को लेकर आंदोलन जारी है, वहीं गेट खुलने के बावजूद खनन ठप है। इससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को खनन कारोबारियों के हित में निर्णय लेना चाहिए। खनन कारोबारियों ने चेताया कि यदि शीशमहल गेट को जबरन खोला गया तो कड़ा विरोध किया जाएगा। पुतला फूंकने वालों में गौला खनन समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, विजय बिष्ट, धर्मेंद्र मेहरा, दिगंबर सिंह रावत, बलवंत सुयाल, राकेश चंद, पप्पू रावत, मनमोहन सिंह, रामू, मोहन तिवारी, राजकुमार यादव, रमेश पालरिया, प्रकाश नेगी, उमेश पांडे, देवेंद्र धौनी, हरभजन सिंह, भगवान सिंह, सुनील बिष्ट, चंद्रशेखर, कमलजीत सिंह, दिनेश, संजू आदि शामिल थे।