हल्द्वानी। सनातन धर्म सेवा समिति रेलवे बाजार की ओर से इस बार गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर समिति की ओर से श्रीराम मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। समिति अध्यक्ष रामप्रसाद ने बताया कि 31 अगस्त से शुरू होने वाले महोत्सव के लिए भगवान गणेश की मूर्ति मुंबई के कोल्हापुर से मंगाई जा रही है। इस बीच महोत्सव के लिए कार्यकारिणी गठित कर चमन गुप्ता को महामंत्री, रोहित खेरवार उपाध्यक्ष, सुशील कुमार कोषाध्यक्ष, अभिषेक, विवेक गुप्ता, अमित अग्रवाल, मोहित वाष्र्णेय व मुकुल शर्मा संरक्षक, नरेश सिजवाली, तरुण गुप्ता, पंडित निर्मल आचार्य, राजेंद्र बिष्टï, हरिमोहन विशेष आमंत्रित सदस्य, गोलू, रिंका चौरसिया, सुनील, अक्षय श्रीवास्तव, दिवाकर श्रीवास्तव कार्य समिति सदस्य, अनुभव मित्तल सोशल मीडिया प्रभारी, अनुज राठौर सह प्रभारी, मोइन बाबा को आय व्यय निरीक्षक बनाया गया है। साथ ही महोत्सव के संचालन की जिम्मेदारी बाजार वार्ड के पार्षद तन्मय रावत को दी गई है। इस मौके पर गोविंद बगडवाल, नीटू, पंडित रितेश जोशी आदि मौजूद थे।