हल्द्वानी। पीलीकोठी में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. विनय खुल्लर द्वारा मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के रोगियों, त्वचा रोगियों, गठिया, कमर दर्द, स्पॉडिलिट्स व उदर रोगियों तथा सामान्य व्याधियों के रोगियों को परामर्श दिया गया। शिविर में नि:शुल्क शुगर, एचबीए1 एवं फेफड़ो की जांच की गयी। सभी को जीवन शैली में परिवर्तन एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद वर्णित नियमों एवं ओषधियों के बारे मे बताया गया। कैम्प में 210 रोगियों को परामर्श व जांच की गई। योग विशेषज्ञ ममता खुल्लर द्वारा योग की जानकारी दी गयी। कैम्प में मनीषा रजवार,जीवन ज्योति मेडिकल, नीरज दुम्का,चंदन बिष्ट, हरीश चंद्र पंत,विमला,शांति आदि का सहयोग रहा।