हल्द्वानी। नगर निगम के वार्ड-48 मल्ली बमौरी में लगे शिविर में चार दर्जन से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। इस दौरान नि:शुल्क दवा भी बांटी गई।
पूर्व प्रधान मुकुल बल्यूटिया व वार्ड पार्षद गीता बल्यूटिया की मौजूदगी में गुरुवार को उनके कैंप कार्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर चार दर्जन लोगों की ब्लडप्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच की गई। इस दौरान कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर चेतना कर्नाटक ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिये। साथ ही दवा भी वितरित की गई। इस बीच पूर्व प्रधान बल्यूटिया ने बताया कि शिविर में उनके वार्ड के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य की जांच कराकर इसका लाभ उठाया। इस मौके पर दीपू वर्मा, रमेश सांगुड़ी, नितिन बल्यूटिया, भुवनेश्वरी जोशी, जगदीश पटवाल, आशा कार्यकत्री अंबिका जोशी, सुनीता जोशी, शोभा बंगारी, रेखा चौधरी आदि मौजूद थे।