हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के गौला रेंज में इन दिनों हाथियों ने आतंक मचा रखा है। वन विभाग इनके सामने बेबस नजर आ रहा है। गश्त और सोलर फेंसिंग लगाने से भी हाथी नहीं रुक रहे हैं।
पिछले दिनों गौलापार बागजाला में सरकारी स्कूल की दीवार तोडऩे के बाद अब हाथियों के झुंड ने मोटाहल्दू बकुलिया गांव में धान की फसल रौंद दी। इससे परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाई है। इधर शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने बकुलिया गांव का निरीक्षण किया। वन विभाग के अनुसार हाथियों के झुंड की बकुलिया के साथ ही हाथीखाल, खडक़पुर, हल्दूचौड़ क्षेत्र में आवाजाही लगी रहती है। इससे निजात के लिए विभाग की ओर से टेंटिकल सोलर फेंसिंग लगाई गई है। इस क्षेत्र में करीब ढाई किलोमीटर सोलर फेंसिंग लगाई है। इसके अलावा गौलापार व बच्चीधर्मा में भी ऐसे उपाय किये गये हैं। बताया कि घास आदि की सफाई न होने के कारण फेंसिंग काम नहीं कर रही है, ऐसे में हाथी आसानी से आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि तराई पूर्वी के साथ ही तराई केंद्रीय वन प्रभाग की ओर से भी हाथियों के आवाजाही वाले क्षेत्रों में सोलर फेंसिंग लगाई गई है। तमाम जंगलों में तो इसका असर भी दिखा है।