हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान सडक़ पर बर्तन धोने व गंदगी फैलाने वाले तिकोनिया के दो प्रतिष्ठानों का फूड लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए गए थे। इस कार्रवाई को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि ये प्रतिष्ठान फिर खुले नजर आए। रविवार को गुप्ता रेस्टोरेंट खुला मिलने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आया और दुकान में ताला लगवा दिया। इस बीच खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय ने बताया कि शिकायत मिलने पर गुप्ता रेस्टोरेंट को बंद करवा दिया गया है। बताया गया कि यदि इसके बाद भी रेस्टोरेंट संचालक ने मनमानी की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।