हल्द्वानी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढूंगा में बाल दिवस के मौके पर बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर बच्चों को बिस्किट, चॉकलेट, दूध आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। गोनिया ने बताया कि गुंजन बोरा, अनीता नौला, सुरेंद्र बिष्ट के सहयोग से यह सामग्री बच्चों को भेंट की गई। प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया, दीपक शर्मा, ललितमोहन तिवारी, दीप्ति दिगारी, कपिल कुमार, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, भुवन सूठा, ध्यान सिंह नेगी, रतन सिंह खंपा आदि ने बच्चों को सामग्री बांटी। इस क्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही जलेबी रेस, खो-खो आदि खेलों का भी आयोजन किया गया।