हल्द्वानी। कुमाऊं की प्राचीनतम श्री रामलीला कमेटी का रामलीला मंचन परंपरागत व भव्य स्वरूप में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कराया जा रहा है।
इस भव्य मांगलिक रामलीला मंचन से पूर्व आज ध्वज स्थापना कार्यक्रम संपन्न हुआ। पंडित गोपाल दत्त शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार के साथ ध्वज स्थापना कराई। इस मौके पर रामलीला कमेटी की रिसीवर व सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने सभी को रामलीला मंचन की शुभकामनाएं दी। मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने सभी को रामलीला मंचन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर निगम इस पुनीत कार्य में पूरा सहयोग देगा। दिन की रामलीला का मंचन 23 सितंबर से व रात्रि का मंचन 26 सितंबर से प्रारंभ होगी।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, वेद प्रकाश अग्रवाल, आलोक शारदा, विनीत अग्रवाल,समीर आर्य, ललित वाल्मीकि, मनोज गुप्ता, तरुण बंसल,सौरभ अग्रवाल, प्रतिभा जोशी, महेंद्र कश्यप, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, त्रिलोक बनोली, हरिमोहन अरोरा मोना, गोपाल पाल, पार्षद मनोज गुप्ता, तन्मय रावत, राजेन्द्र अग्रवाल मुन्ना,सरदार नरेंद्र जीत सिंह रोड़ू, धीरेंद्र रावत आदि मौज रहे।