हल्द्वानी। महानगर में होने वाली भव्य श्रीमद भागवत कथा एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 13 नवम्बर से प्रारंभ होगी। इसी क्रम में आज से कार्यक्रम का आगाज राठौड़ समाज द्वारा पूजा अर्चना के बाद बाल्मीकि समाज को ध्वज सौंपकर किया गया।
यह बात प्रेस वार्ता के दौरान कथा के आयोजक श्री हरि शरणं जन संस्थापक स्वामी रामगोविंद दास भाई ने कहीं। उन्होंने बताया कि कथा का प्रमुख उद्देश्य धार्मिक होने के साथ साथ इससे सामाजिक समभाव का भी माहौल बने और यह कथा पूरे शहर के हर समाज व व्यक्ति की अपनी कथा बने और सभी का सहयोग हो ऐसा प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि कल 8 नवम्बर मंगलवार को जिले के चार हजार बाल्मीकि बंधुओं द्वारा ध्वज यात्रा निकालकर पूरे नगर का वातावरण धार्मिक किया जायेगा। यात्रा का स्वागत स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा कार्यक्रम स्थल एमबी इंटर कॉलेज में किया जायेगा।
10 नवम्बर को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महिला कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में एफटीआई मैदान से कार्यक्रम स्थल तक 5 सौ कारो की कार रैली निकाली जायेगी। 12 नवम्बर को महिलाओं द्वारा 11 सौ कलश के साथ कलश यात्रा निकाली जायेगी। कलश यात्रा का स्वागत हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा कर किया जायेगा जो कि अदभुत दृश्य होगा। श्रीमद भागवत कथा 13 को प्रारंभ होगी और प्रसिद्ध कथा वाचक मृदुल कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से प्रभु की लीलाओं का भक्तजन आनंद लेंगे। इसका प्रारंभ देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की वीरांगनाओं द्वारा किया जायेगा। 19 नवम्बर को 111 कन्याओं का विवाह होगा। कार्यक्रम स्थल में प्रतिदिन रक्तदान, नेत्रदान व देहदान के शिविर भी लगाये जायेंगे।