हल्द्वानी। भाकपा-माले ने उत्तराखंड विधानसभा में नौकरियों में हुए भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। भाकपा के जिला सचिव डॉ.कैलाश पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में भ्रष्टाचार के अंतर्गत की गयी अवैध नियुक्तियों में भाई-भतीजावाद का खुलासा हुआ है। विधानसभा के पूर्व अध्यक्षों की ओर से दी गई नियुक्तियों में पारदर्शिता नहीं है। यह प्रकरण भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की श्रेणी में आता है। पूर्व विधानसभा अध्यक्षों ने संविधान के अनुच्छेद 16 (ए) का उल्लंघन किया है। उन्होंने भ्रष्टाचार के जरिए की गई नियुक्तियों के दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।