हल्द्वानी। ट्रैवल्स एंड टूर एजेंसी के माध्यम से यात्रा के नाम पर लोगों से करोड़ों की रकम ठग ली गई। पीडि़तों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में शाहनवाज पुत्र शफीक अहमद निवासी नूरपुर, जिला बिजनौर ने कहा है कि हाजी रियासत उर्फ मकसूद हसन पुत्र मशकूर हसन, किरन खान पत्नी मकसूद हसन निवासी सम्भल, इब्राहिम खालिद पुत्र खालिद अहमद निवासी औकारा हमीरपुर बुलन्दशहर, निधि शर्मा निवासी- सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश, अंकित शर्मा, मौहम्मद कलीम आदि ने बड़ी मुखानी में किराये में स्काई ट्रैवल्स एंड टूर के नाम से फर्जी एजेंसी खोली। इसके माध्यम से लोगों को यात्रा के प्रलोभन दिये गये और इनसे करोड़ों की रकम एकत्र कर ली गई। लेकिन इसके बाद न तो उन्हें यात्रा कराई गई और न ही रकम ही वापस लौटाई गई। इतना ही नहीं संचालक एजेंसी बंद कर फरार हो गए हैं। पीडि़तों ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई कर रकम वापसी की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।